द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आसमानी आफत ने फिर से तबाही मचाई है। 2 जिलों – बेगूसराय और मधुबनी में बिजली गिरने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों में बेगूसराय में 4 और मधुबनी में 3 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। तेज बारिश और ठनका (वज्रपात) की चपेट में आने से ये मौतें हुईं। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बेगूसराय में मौतें:
बेगूसराय जिले में देर रात मौसम में बदलाव के बाद तेज बारिश शुरू हुई। इसी दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
• भगवानपुर प्रखंड के मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर गांव में 13 वर्षीय अंशु कुमारी की मौत हुई। वह अपने पिता रामकुमार सदा के साथ घर से बाहर जा रही थी।
• वहीं, बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर में 60 वर्षीय बिरल पासवान की ठनका लगने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों भूसा ढोने के लिए खेत में जा रहे थे।
मधुबनी में हादसे:
मधुबनी में बुधवार सुबह ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
• पहली घटना झंझारपुर के पिपरौलिया में हुई, जहां खेत की ओर जा रही महिला रेखा महतो की ठनका लगने से मौत हो गई।
• दूसरी घटना अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर स्थित अलपुरा गांव में हुई। यहां 62 वर्षीय जाकिर और उनकी 18 वर्षीय बेटी आयशा ठनका की चपेट में आ गए। दोनों खेत में गेहूं के बोझे को ढकने के लिए तिरपाल लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसम विभाग ने लोगों से आगाह किया है कि वे मौसम के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही, वे तेज बारिश और ठनका से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतें।