logo

BIHAR : जमुई की सीमा को लगे कृत्रिम पैर, कहा-अब टीचर बनकर दूसरे बच्चों का भविष्य सवारूंगी

girl-_202205236111.png

डेस्क:
जमुई की सीमा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सीमा एक पैर पर तकरीबन एक किमी चलकर स्कूल पढ़ने जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद खैरा प्रखंड के DM अवनीश कुमार सिंह की ओर से कृत्रिम पैर लगवा दिया गया। इसके बाद सीमा की खुशी से झूम रही है। आज सीमा के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। सीमा अब बिना सहारे के दोनों पैरों पर खड़ी हो रही है और धीरे-धीरे चलने का प्रयास कर रही है।


सपना पूरा कर टीचर बनकर दूसरे बच्चों का भविष्य बनाऊंगी
सीमा ने बताया कि 'कृत्रिम पैर लग जाने से मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अब पहले से आराम से चल पा रही हूं। मैं अब आराम से स्कूल जा पाऊंगी और सही से अपनी पढ़ाई कर पाऊंगी। सभी लोगों के सहयोग से मेरे अंदर नई उम्मीद जगी है। मैं अपना सपना पूरा कर टीचर बनकर अपने गांव और दूसरे बच्चों का भविष्य बनाऊंगी।'


सोनू सूद ने किया ट्वीट 
वहीं अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा है कि “अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।