logo

तेज रफ्तार हाइवा ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, 3 की मौत; 3 की हालत गंभीर

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नवादा के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव से एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर 6 लोग लखीसराय के अरमा गांव गए थे, वहां सभी लोग तिलक फलदान समारोह में शामिल होने के बाद लौटते रहे थे। घर वापस आते समय ही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई।

हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, परिजनों घायलों को लेकर नवादा चले गए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो और हाइवा ट्रक को हटाया।3 लोगों ने घटनास्थल पर तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे की है, जब सिकंदरा मुख्य चौक पर तिलक समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो की हाईवा ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कार्पियो सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 3 लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

कैसे हुआ हादसा
घटना को लेकर बताया गया कि लखीसराय रोड से नवादा रोड प्रवेश करने के दौरान एक 18 चक्का हाइवा ट्रक तेज रफ्तार में जमुई से शेखपुरा की ओर जा रही थी। इसी बीच हाइवा में पास से गुजर रही स्कॉर्पियो में साइड से जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो सिकंदरा चौक के पास मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए स्कूल के कैंपस तक चली गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इनकी हुई मौत
घटना के संबंध में बताया गया कि इस हादसे में जान गांवने वालो में कुंज गांव के रहने वाले गया सिंह के 62 वर्षीय पुत्र अरुण सिंह, बिंद्रा सिंह के 66 वर्षीय पुत्र रमाकांत सिंह और स्वर्गीय रामबालक सिंह के 70 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान कुंज गांव निवासी स्वर्गीय वाल्मीकि सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विपिन सिंह, पवन कुमार गौरव के 14 वर्षीय पुत्र कृपा शंकर गौरव और नवादा के महुली गांव के रहने वाले स्कार्पियो चालक 35 वर्षीय वरुण कुमार के रूप में की गई है।

Tags - Jamui Road Accident 3 Died 3 Seriously Injured Crime News Bihar News Latest News Breaking News