logo

असानी : तूफ़ान असानी से आँध्रप्रदेश में रेड अलर्ट,टाली गई इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 

1761418-cyclone.jpg

डेस्क :

चक्रवात तूफ़ान असानी ने अपना रास्ता बदल लिया है। मंगलवार को ओडिशा और बंगाल की खाड़ी से टकराने के अनुमान से अलग असानी ने 24 घंटे से पहले ही अपना रास्ता बदल लिया । इसने अपना रुख आंध्रप्रदेश की ओर कर लिया है।जिसके मद्देनज़र मौसम विभाग ने आँध्रप्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद राज्य में होने वाली आज की इंटरमीडिएट परीक्षाएं टाल दी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान असानी आँध्रप्रदेश के तटीय इलाको से टकराने के बाद मध्य बंगाल की खाड़ी तक  पहुंच सकता है।  

खतरे को देखते हुए आँध्रप्रदेश और चेन्नई के बीच 33 उड़ाने रद्द 
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आँध्रप्रदेश और चेन्नई के बीच 33 उड़ाने रद्द कर दी गई है। जिसमे से विशाखापट्टनम ने 23 और चेन्नई एयरपोर्ट ने 10 उड़ाने रद्द कर दी हैं।NDRF के मुताबिक़ 50 टीमें आपदा से निपटने को तैयार है। जिसमे से 22 टीमों को आँध्रप्रदेश,पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तैनात किया गया है। बाकी 22 टीमें  अलर्ट पर है।  

बिहार - झारखण्ड में दिखेगा असर 
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवात का असर बिहार,झारखण्ड समेत छत्तीसगढ़ में भी देख़ने को मिलेगा। यहाँ 11 से 13 मई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।