logo

शादी के 4 दिन बाद ही दूल्हे ने की आत्महत्या, तिलक के दिन हुआ था दूल्हन से झगड़ा

suicidevv.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक नवविवाहित दूल्हे ने शादी के महज 4 दिन बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना चकसुल्तानी बलवा कुंवारी गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान छपरा जिले के महमदपुर मठिया के रहने वाले 25 वर्षीय रवि कुमार भारती के रूप में की गई है। बताया जा रहा है मृतक कई दिनों से तनाव में था, इसके साथ ही वह अपनी शादी से भी खुश नहीं था। 

बेड पर पड़ा था रवि का शव
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक के पिता ने कहा कि रवि की शादी 24 फरवरी को जलालपुर की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। इसके बाद 27 फरवरी को वह बैंक के काम का बहाना बनाकर हाजीपुर चला आया। इसके बाद से ही उसने परिवार वालों का कॉल उठाना बंद कर दिया। इस पर पिता को किसी अनहोनी की आशंका हुई। फिर रवि के परिवार वाले हाजीपुर स्थित उसके घर पहुंचे। तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। इस पर परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घर के अंदर प्रवेश किया गया, तो देखा रवि का शव बेड पर पड़ा हुआ था।शादी से खुश नहीं था मृतक
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि शादी से पहले ही असमंजस में था। इसके बाद तिलक वाले दिन उसकी होने वाली पत्नी के साथ फोन पर कहासुनी हो गई। इसके बाद रवि ने शादी से इंकार कर दिया था। इस पर लड़की के परिजनों ने मांझी थाना में शिकायत दर्ज कराई। इससे रवि मानसिक रूप से दबाव में आ गया। हालांकि, समाज और पुलिस के समझाने के बाद रवि ने शादी तो कर ली। लेकिन इसके 4 दिन बाद ही खुद की जान ले ली।परिवार ने नहीं लगाया हत्या का आरोप
मामले की जानकारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। वहीं, सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने जानकारी दी कि परिजनों ने किसी पर भी रवि की हत्या का आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - Vaishali Suicide Crime News Bihar News Latest News Breaking News