पटना:
कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन करवाना आसान काम नहीं था, लेकिन बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने ये कारनामा कर दिखाया। बिहार बोर्ड ने ना केवल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया बल्कि रिजल्ट भी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी। 14 फरवरी को आखिरी परीक्षा है।
10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी शुरू हुई
गौरतलब है कि 17 फरवरी से बिहार में 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने की पूरी तैयारी करवाई थी। बिहार में 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2022 को खत्म हो जायेगी। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा ले ली है। एच्छिक विषय की परीक्षा बाकी है। कल इसका ही आयोजन किया जाना है। ये परीक्षा खत्म होते ही 10वीं की परीक्षा की तैयारी शुरू हो जायेगी।
अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा परिणाम!
बता दें कि बिहार बोर्ड जल्दी ही 12वीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर सकता है। परीक्षा का परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने 12वीं कक्षा की कॉपी जांचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यदि मार्च या अप्रैल में बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी कर देता है तो ये भी एक रिकॉर्ड होगा।