logo

राम मंदिर के ट्रस्टी रहे कामेश्वर चौपाल के घर में चोरी, 50 लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार

ERGTGTRGT.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दिवंगत राम मंदिर ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के घर में चोरी हो गई है। जानकारी हो कि कामेश्वर चौपाल का निधन 7 फरवरी को हुआ था और उनका श्राद्ध कर्म सुपौल में किया गया था। उनके परिजन इस दौरान पटना स्थित घर में ताला लगाकर गांव चले गए थे। लेकिन इसी बीच चोरों ने मौका पाकर उनके बंद घर का ताला तोड़ लिया और लाखों की चोरी कर ली। घटना पटना के बेऊर थाना इलाके में हुई, जो कामेश्वर चौपाल का निवास स्थान था।50 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
मिली जानकारी के अनुलार, इस दौरान चोरी में लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसमें कामेश्वर चौपाल को राम मंदिर निर्माण में उनके योगदान के लिए दी गईं विशेष सामग्रियां भी शामिल हैं। चोरों ने घर में रखे 6 अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। इसमें विशेष रूप से वह सोने का मुकुट भी शामिल था, जो उन्हें सम्मान स्वरूप दिया गया था। 

श्राद्धकर्म के लिए गांव गया था परिवार
इस घटना के संबंध में कामेश्वर चौपाल के बेटे विद्यानंद विवेक ने बताया कि पिताजी के श्राद्ध में परिवार के सभी सदस्य गांव गए थे। इस बीच 15 फरवरी तक घर में कोई नहीं था। घर खाली होने के बाद ही चोरों ने ताला तोड़कर पूरी चोरी की। उन्होंने बताया कि आलमारी तोड़कर सभी सोने-चांदी के आभूषण ले गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी। पुलिस ने दिया आश्वासन
वहीं, चोरी की घटना को लेकर कामेश्वर चौपाल की बहू मीनाक्षी ने पुलिस से तुरंत चोरी का सामान बरामद करने की मांग की। लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, कुछ ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद पटना में रात की पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े थे कामेश्वर चौपाल
मालूम हो कि कामेश्वर चौपाल का नाम अयोध्या राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा हुआ है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने भव्य मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक थे। इसके अलावा वे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके थे और 2002 से 2014 तक विधान पार्षद रहे थे। 

Tags - Ram Mandir Trustee Kameshwar Chaupal Theft Worth Rs 50 Lakh Bihar News Latest News Breaking News