द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पार्टियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पुलिस ने छापेमारी कर 3 मशहूर डॉक्टरों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। यह छापेमारी शनिवार रात को की गयी, जब पुलिस को सूचना मिली कि नकटी भवानी के पास एक रिजॉर्ट में शराब पार्टी चल रही है, जिसमें बार-बालाएं भी मौजूद थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 डॉक्टरों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। इनकी पहचान डॉ अजय कुमार, डॉ रणविजय कुमार और डॉ संदीप कुमार के रूप में हुई है। डॉ अजय कुमार समस्तीपुर के रहने वाले हैं और पटना में एक निजी अस्पताल चलाते हैं। डॉ रणविजय कुमार भी समस्तीपुर के निवासी हैं। डॉ संदीप कुमार छपरा के रहने वाले हैं। जानीपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार डॉक्टरों की मेडिकल जांच कराई गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। हालांकि कुछ अन्य लोग भी मौके पर थे, लेकिन उनकी शराब पीने की पुष्टि नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पटना के सीनियर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिजॉर्ट में छापेमारी की गयी थी, जहां शराब पार्टी चल रही थी। उन्होंने कहा कि मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गयी हैं। पुलिस अब रिजॉर्ट के मालिक और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।