logo

दशमफॉल लूटकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के सामानों के साथ कैश भी बरामद 

DASHAM12.jpg

रांची

दशमफॉल के सरसपानी गांव में 2 मार्च को कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति को हथियार दिखाकर लूट लिया था। बदमाशों ने करीब 1 लाख रुपये और सैमसंग कंपनी के मोबाइल छीन लिए थे। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने लगातार छापेमारी की और 11 मार्च को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम शिवा नायक उर्फ लम्बू और दादन मुंडा हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन और 6000 रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।


गिरफ्तार अपराधी:
1.    शिवा नायक उर्फ लम्बू – निवासी कुरुपानी, थाना सायको
2.    दादन मुंडा – निवासी कडूर, थाना गारू
बरामद सामान:
•    PULSAR RS 200 बाइक (Reg. No. JH01EF 7382)
•    KTM बाइक (Reg. No. JH24M 8051)
•    6000 रुपये नकद
•    2 एंड्रॉयड फोन और 1 कीपैड फोन
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
•    अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू
•    पुलिस निरीक्षक, तामाड़ अंचल
•    थाना प्रभारी दशमफॉल
•    दशमफॉल थाना के अन्य पुलिसकर्मी
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest