logo

बिहार बंद : छात्रों के साथ विपक्षी पार्टी सड़क पर उतरेगी, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

037fc116-3fbc-437f-82b2-c08c2bcebd7d1.jpg


पटना:
बिहार में अग्निपथ योजना इन दिनों प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन गया है। अभी तक राज्य में लगभग 10 ट्रनों को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही आज इसके लिए बिहार बंद का आह्वान किया गया है। बता दें कि इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में ही देखने को मिल रहा है। वहीं इस हिंसा की आग को और भव्य रूप से हवा देने के लिए बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां भी शामिल हो चुकी हैं।  इस बंदी को समर्थन देने के लिए राजद,जाप,कांग्रेस और तमाम लेफ्ट पार्टियों ने भी ऐलान कर किया है।


पूरी विपक्षी पार्टी सड़क पर उतरेगी
ऐसे में यह बंदी बिहार प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। पहले ही आक्रोशित युवा के हिंसक प्रर्दशन के काबू करना बिहार प्रशासन के लिए आसान नहीं है। अब ऐसे में आज पूरे बिहार में छात्रों के साथ साथ बंद को सफल बनाने के लिए पूरी विपक्षी पार्टी सड़क पर उतरेगी तो पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है। आपको बता दें की बीते दिन ही कांग्रेस,जाप,राजद,और सीपीआई,सीपीएम, सीपीएमएल पार्टियों ने बंदी का ऐलान किया था। बीते दिन बिहार के हाजीपुर,दानापुर समेत कई जगहों के जंक्शन पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने खूब उपद्रव मचाया था।