logo

रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान छात्र का पैर कटा

LEG_CUT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे 16 वर्षीय छात्र का पैर कट गया। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बेलाढी गांव के शैलेंद्र पासवान के बेटे चंद्रदीप कुमार सोमवार को इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का पता लगाने के लिए सासाराम से डेहरी जा रहा था। वह धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचा, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया, जिससे उसका एक पैर कट गया। 

स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद यात्रियों और आरपीएफ ने तुरंत घायल छात्र को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही छात्र के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं रेलवे प्रशासन ने इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त किया और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की। प्रशासन ने कहा कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना बेहद खतरनाक हो सकता है, इसलिए सुरक्षित यात्रा के नियमों का पालन करना जरूरी है।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Feet Cut Railway Station