logo

गोपालगंज में बेकाबू हाइवा ने मां-बेटी को कुचला, मौत; पिता और बेटा घायल

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। घटना गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में मरछीया चौक के पास की है। इस सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि पिता और एक छोटा बच्चा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार बच्चे का इलाज करवाकर वापस लौट रहा था। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने की मरने वालों की पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि हादसे में जान गांवने वालों में मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव के रहने वाले अजय राम की 28 साल की पत्नी जानकी देवी और उनकी 5 साल की बेटी परिधि कुमारी शामिल हैं। जबकि अजय राम और उनका 3 साल का बेटा कार्तिक हादसे में जख्मी हो गए हैं।बच्चे का इलाज करवाकर लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि अजय राम अपने परिवार के साथ बेटे का इलाज कराने के लिए मीरगंज आए थे। इलाज कराने के बाद परिवार बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी मरछिया चौक के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इससे सभी रोड पर गिर गए। वहीं, हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे हाइवा ड्राइवर ने गाड़ी का पिछला पहिया मां और बेटी के ऊपर चढ़ा दिया। इससे दोनों बुरी तरह से कुचला गए। दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

आरोपी ड्राइवर पकड़ाया
वारदात को अंजाम देकर भाग रहा गाड़ी का ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी हो कि स्थानीय लोगों ने ही मां-बेटी को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों की मौत हो गई। घटना को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने कहा है कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और उसकी बच्ची की जान गई है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को भी जब्त कर लिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है।
 

Tags - Gopalganj Road Accident Mother-Daughter died Father-Son injured Crime News Bihar News Latest News Breaking News State News