logo

घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने किया वनभोज, जाति प्रमाण पत्र की समस्या पर आंदोलन की दी चेतावनी 

SS11.jpg

जामताड़ा 
जामताड़ा जिले के अजय नदी घाट पर घटवार घटवाल आदिवासी महासभा संयुक्त युवा मंडल के द्वारा द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से समाज के लोग एकत्रित हुए और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के शहीद मानपुरसों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जहां उपस्थित समाज के लोगों ने शहीदों के योगदान को सम्मानित किया।


समारोह के दौरान समाज के संगठन की मजबूती और आगामी राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समाज के प्रमुख नेताओं ने समाज की विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार साझा किए। जामताड़ा जिला के अध्यक्ष दुबराज राय ने इस मौके पर गंभीर आरोप लगाया कि जिले में अब तक घटवार घटवाल आदिवासी समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे समाज के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, और इसे शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। समारोह में मौजूद समाज के प्रमुख सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर एकजुटता का संदेश दिया और सभी ने मिलकर प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। 


उन्होंने यह भी कहा कि समाज के विकास के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है। समाज के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और एकजुटता के साथ अपने अधिकारों की आवाज बुलंद की। समारोह में समाज के भविष्य और संगठन की दिशा को लेकर भी विचार विमर्श हुआ और इस मुद्दे पर आंदोलन की आवश्यकता को स्पष्ट किया गया। समाज के नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह समस्या केवल जामताड़ा जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज के लोग इस संकट का सामना कर रहे हैं। यदि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला जाता तो समाज को मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। कार्यक्रम में विभिन्न समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई और समाज के विकास के लिए सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की गई। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking