logo

कोहरे के कारण केंद्रीय मंत्री का विमान नहीं उतर पाया पटना एयरपोर्ट, खाली हाथा लौटा काफिला

ितब.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना में कुहासे की समस्या विमानों के परिचालन पर असर डाल रही है। मंगलवार की शाम को दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट कुहासे और कम विजिबिलिटी के कारण पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी। इस फ्लाइट में देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी यात्री थे। फ्लाइट लगभग 40 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाती रही, लेकिन एटीएस की अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे वापस दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया। पटना एयरपोर्ट पर मंत्री को लेने आया काफिला खाली हाथ वापस लौट गया। यह घटना पटना में कुहासे की समस्या को उजागर करती है और विमान परिचालन पर इसके प्रभाव को दर्शाती है ।


आसमान में चक्कर लगाती रही फ्लाइट
दिल्ली से पटना की ओर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5008 को कुहासे के कारण वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। इस फ्लाइट को दिल्ली से 7:10 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन कुहासे के कारण यह एक घंटे 30 मिनट देरी से 8:40 बजे पटना की ओर उड़ी। 10 बजे जब यह फ्लाइट पटना के रेंज में पहुंची, तो पायलट ने एटीसी से फ्लाइट को उतारने की अनुमति मांगी। लेकिन उस समय एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी 1000 मीटर से बहुत कम थी। एटीसी ने फ्लाइट को उतरने से रोक दिया और फ्लाइट को आसमान में ही पटना के चक्कर लगाने के लिए कहा गया। इस दौरान विजिबिलिटी और भी कम होती गई और 400 मीटर तक आ गई। पायलट ने लगातार एटीसी से फ्लाइट को उतारने की अनुमति मांगी, लेकिन 10:40 बजे फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। अंततः, फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर भेज दिया गया।