logo

राष्ट्रगान अपमान पर घमासान, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित; विपक्ष कर रहा सीएम से इस्तीफे की मांग

07u.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज भारी हंगामा देखने को मिला, जब राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे ने इतना तूल पकड़ लिया कि पहली बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। 
सीएम से इस्तीफा देने की मांग

बता दें कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अपने बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते हुए नजर आए। विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्रगान का अपमान मानते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर और भीतर मोर्चा खोल दिया। विपक्षी विधायक कर रहे प्रदर्शन
वहीं, विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी विधायक लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। यह घटना इस सत्र में पहली बार हुई है जब सदन का कामकाज फर्स्ट हाफ में ही स्थगित करना पड़ा। 

इस दौरान विपक्षी नेता लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ हंगामा कर रहे थे और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के बाहर भी धरने पर बैठ गए थे। विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इस मुद्दे को लेकर उनका गुस्सा उबाल मार रहा है।

Tags - Vidhan Mandal Insult of National Anthem Proceedings Adjourned Bihar News Latest News Breaking News