औरंगाबाद
जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा सोमवार को मंजुराही से बारुण तक गई। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करना तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने अब तक की यात्रा को बेहद उत्साहजनक बताया। कहा, हम संवाद स्थापित करने बिहार की यात्रा पर निकले हैं, संवाद उस संघर्ष का जिससे बिहार का हर एक नागरिक जूझ रहा है। खासतौर पर युवा, इसलिए इस यात्रा का नाम युवा संघर्ष यात्रा रखा है। इस यात्रा के जरिए जमीनी स्तर पर हो रही समस्याओं, बातों का भी पता लगा रहे हैं, ताकि उसे आने वाले दिनों में कैसे ठीक करें उसके लिए उचित कदम उठाए जा सकें। जैसा कि आप जानते हैं कि जन सुराज को 1 करोड़ लोगों ने मिलकर बनाया है। हम इन 1 करोड़ लोगों को ईमानदारी से खोजने निकले हैं, जिनके समर्थन से यह पार्टी बनी है। हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर कितनी मजबूत है, उनके नेतृत्व को जानने व समझने का प्रयास भी इस यात्रा के जरिए कर रहे हैं। इस दौरान इनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रमेश सिंह भी मौजूद थे।
सोमवार को औरंगाबाद के बारुण पहुंची बाइक यात्रा
सोमवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइक के काफिले के साथ होटल वैष्णवी हाइट्स जीटी रोड मंजुराही से पवई गांव, सुंदरगंज बाजार, खेतपुरा गांव कुटुंबा, माली बाजार नबीनगर, बैरिया बाजार नबीनगर, अंकोरा बाजार नबीनगर, गांधी स्मारक, बारुण बाजार, मोहित मैरेज हॉल बारुण तक पहुंचे। यहीं पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुक-कर जनता को संबोधित भी किया।