logo

सरस्वती पूजा के साथ बच्चों के लिए हुआ मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन  

LKA.jpg

रांची 
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आज ओक इलैगैस अपार्टमेंट , पुनदाग में सरस्वती पूजा का आयोजन पहली बार हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर अपार्टमेंट के रहने वाले सभी भक्तजन पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। पूजा कार्यक्रम के बाद बच्चों के लिए खेलकूद और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कई तरह के खेल हुए जिसमें आसपास के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest