logo

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आया युवक, लड़की के घरवालों ने करवाई दोनों की शादी; फिर ये हुआ

6456.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के शिवहर जिले के ताजपुर गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां रात के अंधेरे में अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को लोगों ने जबरन शादी के बंधन में बांध दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक और युवती को घेर कर लोग शादी की रस्में करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवती की मांग में सिंदूर भी भरा जाता है। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद होते हैं।
प्रेमिका ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को रात के समय मिलने के लिए बुलाया था। जब दोनों घर में अकेले थे, तभी युवती के परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। इससे घर में बवाल मच गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। इसके बाद बिना किसी सहमति के पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत उनकी शादी करवा दी गई। पीड़ित ने पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
इस घटना के बाद युवक के पिता ने पुलिस में जबरन शादी कराने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं। उन्होंने अपनी इच्छा से शादी करने की बात कही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

Tags - Sheohar Forcibly Married Shocking Incident Bihar News Latest News Breaking News