द फॉलोअप डेस्क
वृंदावन नगर (मुरला पहाड़) में नवनिर्मित शिव शक्ति एवं हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु समारोह का आयोजन मुहल्ला वासियों द्वारा किया गया है। आहूत यज्ञ निर्विघ्न सम्पन्न हो,हेतु देवताओं के आवाह्न हेतु कलशयात्रा निकाला गया। कलशयात्रा में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ सहदेव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध समाजसेवी बबन कुमार ने कहा कि मुहल्ला में मंदिर बनने से धर्म प्रेमी सज्जनों खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को पूजापाठ भजंकीर्तन करने में काफी सहूलियत होगी।
मुहल्ले में मंदिर नही होने से यहां के लोगो को काफी दूर पहाड़ी मंदिर या अन्य मंदिरों में पूजापाठ और ध्यान कीर्तन करने जाना पड़ता था। हिन्दू धर्म मे मंदिर की काफी महता है और हिन्दू खासकर महिलाएं मंदिर को अपने जीवन मे सबसे ज्यादा महत्व देते है। मंदिर हमसभी को जीवन जीने की कला सिखाती है जीवन मे त्याग,दान, एक दूसरे को मदद करने की भावना सिखाती है।इसलिए हर मुहल्ला हर गांव में मंदिर होना चाहिए।
यह प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव महतो कमलेश ने कहा कि यज्ञ में मुख्य अतिथि बनाकर मुहल्ला वासियों ने जो सम्मान दिया है मैं और मेरी पार्टी इसका सदैव ऋणी रहूंगा। कांग्रेस का नीति ही सर्वधर्म समभाव की रही है।