जमशेदपुर
जमशेदपुर के पश्चिमी विधानसभा सीट से 2024 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे जितेंद्र सिंह के भाई संतोष सिंह को बेखौफ अपराधियों ने इसके घर में घुसकर गोली मार मौत के घाट उतार दिया है। जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती में अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के दौरान संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के पास खड़ा था। इसी बीच अज्ञात अपराधी उसके पास आये और उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग देखते ही वह वहां से भागने लगा। इसके बाद उसके पीछे अपराधी संतोष सिंह के घर में घुस गए।
बता दें कि अपराधी हर हाल में संतोष सिंह को मार देना चाहते थे। इस कारण अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी। करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी है। इससे वह वहीं गिर गया, जिससे कि संतोष सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।