लोहरदगा
लोहरदगा जिले के ललित नारायण स्टेडियम में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय 67वां लोहरदगा एथलीट मीट आयोजन का समापन किया गया। एथलीट मीट समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के वित मंत्री राधा कृष्णा किशोर शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, लोहरदगा एसपी हारिश बीन जमा मौजूद रहे। वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड में पेश होने वाले बजट को लेकर कहा इस बार राज्य में आबुआ बजट पेश किया जाएगा जो जाति धर्म से हटकर राज्य के सभी धर्म और समुदाय के लोगों के लिए होगा।