logo

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल को म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने दिया नौकरी का ऑफर

vishal_da.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर को म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने नौकरी का ऑफर दिया है। विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एक वीडियो स्टोरी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,"मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन उस CISF जवान को गुस्सा क्यों आया, इसको मैं पूरी तरह से समझता हूं। अगर CISF महिला जवान के खिलाफ कोई एक्शन लेता है तो मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि जवान के पास नौकरी हो, अगर वो करना चाहें। जय हिंद। जय जवान। जय किसान।"'


सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को मारा थप्पड़
गौरतलब है कि गुरुवार शाम करीब 3 बजकर 30 मिनट पर कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया। इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौट ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाना और उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही कंगना ने मामले को लेकर वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। 


पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को हमें कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कंगना ने कहा था कि मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं। सबसे पहले मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं फिलहाल सेफ हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वह सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ।सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। मैं जैसे ही सिक्योरिटी चेक कराकर निकली तो दूसरे केबिन में एक महिला थी। वह CISF की सुरक्षा कर्मचारी थी। उन्होंने मुझे उनको पास करने का इंतजार किया। मैं जैसे ही उनके पास से क्रॉस हुई उन्होंने साइड से आकर मेरी चेहरे पर थप्पड़ मारा और गालियां देने लगी। इसके बाद कंगना ने कहा है कि जब उन्होंने इसके पीछे कि वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सुरक्षित हैं। लेकिन इन सबके बाद मुझे इस बात की चिंता है कि पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को हमें कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।

Tags - Kangana RanautKangana Ranaut newsCISF jawan Kulwinder Kaur chandigarh airport Vishal DadlaniVishal Dadlani instagram story