डेस्क:
फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) अभियान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जब ये फिल्म बनकर तैयार होगी तो टोक्यो (Tokyo) से लेकर तंजानियां (Tanzania) तक के नागरिकों को ये फिल्म देखनी चाहिए। विवेक अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि बिना संसाधनों के भी साधारण से लोगों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वो मानवता की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है। भारत ने कोविड वैक्सीनेशन में ये सफलता हासिल की।
India's a developing country with poorest health infrastructure. But we made vaccine for #COVID19 within 6 months & inoculated 200cr people now, while US, UK, Germany still struggle... everyone from Tanzania to Tokyo should be seeing this story: Film director Vivek R Agnihotri pic.twitter.com/H7IwL7Jn8w
— ANI (@ANI) July 22, 2022
कोविड वैक्सीनेशन पर फिल्म बनाने का आइडिया
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार साधारण से दिखने वाले लोगों ने बिना संसाधनों के भी मानवता की रक्षा के लिए जिस प्रकार असाधारण सफलता हासिल की, मैं उससे काफी प्रभावित हुआ हूं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि सफलता की ऐसी कहानी जानने के बाद मैंने इस दिशा में सोचना शुरू किया कि मुझे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर एक फिल्म बनानी चाहिए। विवेक अग्निहोत्री की मानें तो उनकी ये फिल्म ना केवल भारत बल्कि दुनिया को भी भारत की इस असाधारण सफलता की कहानी बताएगी।
कोविड वैक्सीनेशन पर फिल्म क्यों बनानी चाहिए!
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि भारत एक विकासशील देश है जहां सबसे खराब स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा है। हालांकि, हमने महज 6 महीने के भीतर कोविड की महामारी की रोकथाम के लिए टीका बनाया और महज डेढ़ साल के भीतर 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगा दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी सहित कई देश अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। विवके अग्निहोत्री ने कहा कि हमने ना केवल टीका बनाया बल्कि दुनियाभर में इसका वितरण भी किया और मानवता की रक्षा की।
द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में रहे थे विवेक
गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हाल ही में अपनी विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir) को लेकर चर्चा में आये थे। द कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीरी में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के नरसंहार तथा उत्पीड़न के बारे में बात करने का दावा करती है। फिल्म कमाई के लिहाज से काफी सफल रही लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी खूब हुआ।