Zeb Akhtar
Netflix पर 9 मई से दिखाई जा रही द डिप्लोमैट सिर्फ एक नई फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसे निर्देशक की क्रिएटिव यात्रा का ताज़ा पड़ाव है जिसने बीते दो दशकों में हिंदी सिनेमा और स्ट्रीमिंग की भाषा को कई बार फिर से गढ़ा है। शिवम नायर की फिल्मों और सीरीज़ में थ्रील, सस्पेंस की थरथराहट हो या मानवीय संबंधों की महीन परछाइयाँ — हर कहानी में उनके निर्देशन की एक साफ़ छाप मिलती है। जो एक अलग लकीर खींचती है। द डिप्लोमैट को समझने और महसूस करने से पहले, उनके उन सात कामों पर नज़र डालना ज़रूरी है, जो इस नई कहानी की बुनियाद बनते हैं।
1. आहिस्ता आहिस्ता (2006)
इम्तियाज़ अली की लिखी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म शिवम नायर के निर्देशन में बनी थी। अभय देओल और सोहा अली खान की मुख्य भूमिका वाली इस कहानी में कोर्ट मैरिज का गवाह बनकर पैसे कमाने वाले एक लड़के और अपने प्रेमी द्वारा छोड़ी गई एक लड़की के बीच धीमी गति से पनपते रिश्ते को दिखाया गया है। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म पहचान, स्वतंत्रता और नए मौकों की बात करती है।
2. महारथी (2008)
गुजराती नाटक पर आधारित इस सस्पेंस थ्रिलर में परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और नेहा धूपिया जैसे दिग्गज कलाकार हैं। एक अमीर आदमी की मौत के बाद शुरू होती है एक ड्राइवर की जटिल चालबाज़ियों भरी कहानी। यह फिल्म नायर की मनोवैज्ञानिक गहराई और उलझे हुए किरदारों के चित्रण की क्षमता को दर्शाती है।
3. भाग जॉनी (2015)
इस थ्रिलर में शिवम नायर ने एक इनोवेटिव नैरेटिव को आज़माया। कुणाल खेमू दो समानांतर जीवन जीता है—एक जिसमें वह हत्या करता है और एक जिसमें नहीं। जोआ मोरानी और मंदाना करीमी की मौजूदगी वाली यह फिल्म अल्टरनेट रियलिटी और एक्शन का दिलचस्प मिश्रण है, और नायर की शैलीगत प्रयोगशीलता को दर्शाती है।
4. नाम शबाना (2017)
ब्लॉकबस्टर बेबी की प्रीक्वल इस फिल्म में तापसी पन्नू एक कॉलेज स्टूडेंट से इंटेलिजेंस एजेंट बनने का सफर तय करती हैं। अक्षय कुमार की झलक और जबरदस्त एक्शन के साथ यह फिल्म नायर के लिए एक बड़ी कामयाबी साबित हुई और उन्होंने बड़े स्केल की जासूसी कहानियों को भी संवेदनशीलता के साथ पेश किया।
5. स्पेशल ऑप्स (2020)
नीरज पांडे के साथ मिलकर बनाए इस वेब शो में नायर ने कई एपिसोड्स को डायरेक्ट किया। रॉ एजेंट हिममत सिंह (के. के. मेनन) भारत में हुए आतंकी हमलों की एक कड़ी का पीछा करते हैं। इंटरनेशनल स्केल पर फैले एक्शन और सटीक रिसर्च के कारण यह सीरीज़ डिजिटल स्पेस में गेमचेंजर बनी और इसका स्पिन-ऑफ स्पेशल ऑप्स 1.5 भी दर्शकों को पसंद आया।
6. मुखबिर – द स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2022)
1965 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो शिवम नायर और जयप्रद देसाई ने मिलकर डायरेक्ट किया। ज़ैन खान दु्र्रानी इसमें एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं जो पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। देशभक्ति, बलिदान और खुफिया जीवन की जटिलताओं को बेहद संजीदगी से पेश किया गया है।
7. द डिप्लोमैट (2025)
यह फिल्म भारतीय नागरिक उज़मा अहमद की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान से कूटनीतिक प्रयासों द्वारा वापस लाया गया। जॉन अब्राहम फिल्म में जे.पी. सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस मिशन के प्रमुख थे। फिल्म पहले थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है और अब 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसमें एक बार फिर नायर ने राजनीति, भावनात्मक तनाव और सस्पेंस को बख़ूबी बुना है।
शिवम नायर की ये कहानियाँ केवल थ्रिल नहीं देतीं, बल्कि वे मानवीय संवेदना, सामाजिक संदर्भ और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी को भी हमारे सामने लाती हैं—The Diplomat के आने से पहले, ये सभी फिल्में और शोज़ उनके सिनेमा को समझने के लिए बेहतरीन शुरुआत हो सकते हैं।