logo

राजभवन घेराव की तैयारी तेज़, कांग्रेस की बैठक में जाति जनगणना के सातवें कॉलम को जोड़ने की मांग पर मंथन

congress_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

आदिवासी अस्तित्व, अस्मिता और पहचान के लिए जाति जनगणना के फॉर्म के सातवें कॉलम को जोड़ने की मांग को लेकर 26 मई को राजभवन के समक्ष प्रस्तावित धरना की सफलता के लिए आज कांग्रेस भवन, रांची में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की।

इस बैठक में ओबीसी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिलाष साहू, सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष केदार पासवान, एनएसयूआई से विनय उरांव, और अल्पसंख्यक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हुसैन खान उपस्थित थे।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आदिवासी समुदाय की अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए जनगणना के सातवें कॉलम को पुनः सूचीबद्ध किया जाए, ताकि ‘सरना धर्म’ मानने वाले लोग अपने धर्म को सही रूप में दर्ज करा सकें। इस मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष एक वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु ओबीसी, सेवा दल, युवा कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग और एनएसयूआई के अध्यक्षों समेत सैकड़ों सदस्य डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चला रहे हैं।

Tags - jharkhandrajbhavancaste cencusjharkhand congresskesav mahto kamlesh