logo

यमन पर अमेरिकी हवाई हमले में 31 की मौत, 101 के घायल होने की खबर; ट्रंप ने क्यों दिया एक्शन का आदेश 

usstrike.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर शनिवार को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिनमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 101 अन्य घायल हो गए।  यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पर लड़ाकू विमानों द्वारा विमानवाहक पोत से उड़ान भरने और यमन में एक इमारत परिसर को नष्ट करने वाले बम की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं।  ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वे महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे में शिपिंग पर अपने हमले बंद नहीं करते, तब तक अमेरिका 'पूरी ताकत से' हमले जारी रखेगा।  


हूती विद्रोहियों ने इन हमलों की निंदा की है और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिबूती में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरान और हमास ने भी अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की है, जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका है।  यह घटना क्षेत्र में एक नए संघर्ष की शुरुआत का संकेत देती है, जिसमें विभिन्न पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।


 

Tags - Internationa। Internationa। News Big Internationa। News Breaking Internationa। News Country