ढाका
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने कल देर रात राष्ट्रपति भवन बंगा भवन को घेर लिया और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बंगा भवन के बाहर मोर्चा संभाल लिया और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद सेना ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
मिली खबर के मुताबिक मंगलवार शाम से देर रात तक ढाका में बंगभवन या राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की हालिया टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की कर रहे मांग।