logo

अमेरिका से खटास के बीच भारत-चीन रिश्तों में गर्माहट: 85,000 से ज्यादा इंडियंस को मिला चीनी वीजा

modichin.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जहां एक ओर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की तल्ख़ियां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर भारत और चीन के संबंधों में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण है – 1 जनवरी से 9 अप्रैल 2025 के बीच 85,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को चीन की ओर से जारी किया गया वीजा।
"भारतीय मित्रों का स्वागत है"
भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “9 अप्रैल 2025 तक, भारत स्थित चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं। चीन की यात्रा करने और एक खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और मैत्रीपूर्ण चीन का अनुभव करने के लिए हम और अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत करते हैं।”
यात्रा को आसान बनाने की पहल
भारत-चीन यात्राओं को सुगम बनाने के लिए चीनी सरकार ने कई नए उपाय किए हैं:
•    ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बाध्यता समाप्त: अब भारतीय आवेदक कार्यदिवसों में सीधे वीजा केंद्र जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
•    बायोमेट्रिक छूट: अल्पकालिक यात्राओं के लिए बायोमेट्रिक डेटा से छूट दी गई है, जिससे वीजा प्रक्रिया और भी तेज़ हो गई है।
•    कम शुल्क में वीजा: वीजा शुल्क में कटौती कर दी गई है, जिससे यात्रा अब पहले की तुलना में अधिक किफायती हो गई है।
•    प्रोसेसिंग में तेजी: वीजा स्वीकृति का समय घटा है, जिससे व्यावसायिक और पर्यटन दोनों तरह की यात्राएं अधिक सहज हो गई हैं।
•    पर्यटन को बढ़ावा: चीन अब भारतीय पर्यटकों को अपने त्योहारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दर्शनीय स्थलों से आकर्षित करने की दिशा में सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है।
भारत-चीन साझेदारी की अहमियत
चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने भारत-चीन आर्थिक संबंधों पर ज़ोर देते हुए कहा, “हमारे द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते पारस्परिक लाभ और पूरकता पर आधारित हैं। ऐसे समय में जब अमेरिका टैरिफ हथियार का दुरुपयोग कर रहा है, तब दुनिया के दो सबसे बड़े विकासशील देशों – भारत और चीन – को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ वॉर में किसी की जीत नहीं होती। भारतीय नागरिकों को वीजा देने में आई यह बढ़ोतरी भारत और चीन के बदलते समीकरणों की झलक देती है। यह सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यापारिक और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest