logo

इंडोनेशिया : अब तक 174 लोगों की मौत, फुटबॉल मैच के दौरान मची थी भगदड़

bhagdad.jpg

डेस्कः 
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में अब तक 174 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी 180 लोगों के  घायल होने की सूचना हैं। 174 लोगों में दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, इनमें फैंस सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है। इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने माफी मांगी


इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने शनिवार देर रात एक बयान जारी किया। घटना के लिए पीड़ितों के परिवारों से माफी मांगी। मामले की जांच के लिए एक टीम मलंग रवाना हुई है। अरेमा एफसी की टीम इस सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाएगी। 1 सप्ताह के लिए लीग को निलंबित भी कर दिया गया है। इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा को लेकर दुनिया भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। 


अरेमा एफसी की हार से नाराज हुए फैंस
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडोनेशिया के मलंग रीजेंसी स्थित कांजुरूहान स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया क्लब के बीच मैच हो रहा था। मैच देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। फुटबॉल मैच के दैरान अरेमा की टीम हार गई। हार से भड़के फैंस ने उत्पात मचाया। ईस्ट जावा की पुलिस ने बताया कि मैच हारने के बाद अरेमा के फैंस मैदान में घुस गए और मारपीट करने लगे। 


पुलिस को आंसू गैस इस्तेमाल करना पड़ा
हालात कितने बुरे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को स्थित पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच कांजुरुहान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान मैदान में ही 34 लोंगों की मौत हो गई। बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हो गई।