चतरा
हंटरगंज निवासी और वार्ड सदस्य दिनेश कुमार ने चबूतरा निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस बारे में उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। दिनेश कुमार ने पत्र में कहा है कि उनके गांव एकतारा के देवी मंडप में विधायक मद से चबूतरा बनाया गया है। इसके लिए विधायक मद से लगभग 1.50 लाख रुपये की राशि निर्गत की गयी है। लेकिन पुराने चबुतरे का ही मरम्मत कर इसमें घालमेल किया गया है। इसके लिए दिनेश कुमार ने गांव के उप मुखिया के पति पर राशि गड़बड़ी के आरोप लगाये हैं। दिनेश कुमार ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच कर नया चबुतरा बनाया जाये। कहा है कि गांववालों में इस गड़बड़ी को लेकर रोष है।