रांची
बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के केसा मोड़, बेड़ो स्थित बिशू भगत इंटर कॉलेज में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'संगठन सृजन-2025' अभियान के तहत एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन से की गई। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "सैलानियों पर हुआ यह बर्बर हमला हर इंसान की आत्मा को झकझोर देता है। 26 निर्दोषों की हत्या कायरतापूर्ण आतंकवाद का चेहरा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति मिले।"
बैठक का उद्देश्य था पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाना और आगामी चुनावों के लिए ठोस रणनीति तैयार करना। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, "पूरे राज्य में कांग्रेस को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है। हमें पार्टी की विचारधारा को हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। संगठन की मजबूती ही हमारी जीत की नींव है।"
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सभी मोर्चा अध्यक्षों से जल्द से जल्द नई कमेटियों के गठन का आग्रह किया। इस मौके पर मांडर विधानसभा के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित नेताओं में प्रो. करमा उरांव, मंगा उरांव, इश्तियाक अंसारी, रमेश माहली, जयंत बरला, मजकुर आलम सिद्दीकी, वेरोनिका उरांव (जिला परिषद सदस्य), मुदस्सिर हक (उप प्रमुख), मो. मजेबुल्ला, नवल सिंह, अबू माज़, मांगलेश्वर उरांव, समीम अख्तर, अजित सिंह, सुजीत साही, संभु बैठा, बिरशु तिर्की, पंचू मिंज, मो. फहीम, संजय कच्छप, सोमरा लोहरा, मन्कु कुजूर, सरोज लकड़ा, सिलवेस्टर, समसाद आलम, बिश्वनाथ मुंडा, प्रमोद राय, शिव उरांव, माजिद अंसारी, देवनिस तिग्गा, जमील मलिक, मकबूल अंसारी, रमेश उरांव, दिलीप सिंह और सतनारायण पाठक शामिल रहे।