द फॉलोअप डेस्क
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव में गुरुवार को एक पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी इमामुद्दीन अंसारी फरार है। पुलिस के अनुसार, इमामुद्दीन अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी व परिवार वालों से झगड़ा करता था। इसी को लेकर बड़े भाई शमा मियां उसे कई बार समझाते थे। गुरुवार को जब इमामुद्दीन शराब के नशे में पत्नी से झगड़ रहा था, तब शमा ने बीच-बचाव किया। इसी दौरान इमामुद्दीन ने गुस्से में आकर पास रखे चाकू से शमा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पत्नी आफरीन बीबी ने इस मामले की शिकायत शिकारीपाड़ा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि आरोपी फरार है लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।