चतरा
चतरा जिले के गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ मादक पदार्थों और बालू तस्करी पर नियंत्रण न रखने के आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना प्रभारी पर नशा तस्करों से मिलीभगत की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार को मिली शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए थे।
जांच में आरोपों की पुष्टि होते ही एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अवर निरीक्षक अमित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और थाने स्तर पर जवाबदेही को लेकर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं।