रांची
मंत्री इरफान अंसारी ने आज कहा कि पाकिस्तानियों को झारखंड से बाहर भगाने के लिए भाजपा बार-बार यह दावा कर रही है। असलियत यह है कि पाकिस्तानियों का ठोस पता रांची के भाजपा विधायक, सीपी सिंह जी के पास है। सिंह, जिन्होंने रांची विधानसभा से सात बार विधायक के रूप में सेवा की है, अच्छी तरह से जानते हैं कि कौन से पाकिस्तानी कहाँ छिपे हुए हैं। मंत्री ने कहा, सूत्रों के अनुसार, रघुवर शासन में पाकिस्तानियों को प्रश्रय दिया गया था – उन्हें ठहरने, खाने-पीने का पूरे इंतजाम तक किया गया था।
मंत्री ने आगे कहा, मैं, डॉ. इरफान अंसारी, भाजपा के सभी विधायकों को टेलीस्कोप भेंट करना चाहता हूं, ताकि वे 18 साल के शासनकाल में पाकिस्तानियों को किन-किन जगहों पर छुपाया गया है, स्वयं खोज सकें और इस जानकारी को केंद्र की मोदी सरकार के हवाले कर सकें। इसके साथ ही, मोदी जी से उचित इनाम की भी मांग की जा सके।