logo

कांके अंचल के कर्मचारी को शो-कॉज,  जनता दरबार के बीच डीसी ने जारी किया आदेश 

show_cause.jpg

रांची 

मालगुजारी रसीद में रकबा सुधार के लिए आवेदक को बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगवाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा कर्मचारी को शोकॉज करने का आदेश दिया गया है। अपर समाहर्त्ता को कांके अंचल के कर्मचारी को शो-कॉज करने का आदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर लगवाने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में भूतपूर्व सैनिक शिवनंदन झा द्वारा जनता दरबार में शिकायत की गयी थी। 

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री आज एक बार फिर जनता दरबार में आम जनों की शिकायतों से रु-ब-रु हो रहे थे। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये लोगों की शिकायतों को बारी-बारी से सुनते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जल्द समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

जनता दरबार के दौरान भू-राजस्व से संबंधित ज्यादातार शिकायतें आयीं। उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जनता दरबार के दौरान ही अपर समाहर्त्ता एवं राजस्व कर्मी द्वारा अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। संबंधित अंचल अधिकारियों को भी उन्होंने फोन पर आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिये। रांची के लालपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन जलमीनार के निकट अधिक क्षमता हेतु जलमीनार के निर्माण एवं वारीपार्क के रख-रखाव के संबंध में भी जनता दरबार में आवेदन आये। जिस पर उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा नगर निगम एवं पीएचईडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा भी उपस्थित थे।
 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest