द फॉलोअप डेस्क
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह साल बहुत ही खास रहा। शैक्षणिक सत्र 2023-2025 के लिए हुए कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को बेहतरीन पैकेज की पेशकश की गई है। इस बार संस्थान के एक छात्र को 50.39 लाख रुपये सालाना का सबसे ऊंचा पैकेज मिला, जो अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले साल अधिकतम पैकेज 37 लाख रुपये रहा था।
कंपनियों की जबरदस्त भागीदारी
IIM रांची की डीन अकादमिक प्रो. तनुश्री दत्ता, कॉर्पोरेट रिलेशंस के अध्यक्ष प्रो. राजीव वर्मा और पूर्व अध्यक्ष प्रो. वरुण एलेम्बिलास्सेरी ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार कैंपस में देशी और विदेशी दोनों तरह की कंपनियों ने भाग लिया। कुल 96 कंपनियों ने तीनों प्रोग्राम – MBA, MBA-HR और MBA-BA के छात्रों को नौकरी दी। इनमें देसी और विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी लगभग बराबर रही। इस बार छात्रों को घरेलू कंपनियों से मिलने वाले पैकेज में 33% की बढ़ोतरी देखी गई है। टॉप 10% छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज पिछले साल के मुकाबले 7.7% ज्यादा रहा। वहीं टॉप 25% छात्रों को 6.6% अधिक औसत सालाना पैकेज मिला।
इस बार IIM रांची की कॉर्पोरेट रिलेशंस टीम ने 110 नई कंपनियों से संपर्क साधा। 89 कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को लीडरशिप टॉक्स के जरिए गाइड किया। 119 कंपनियों के वर्चुअल लाइव प्रोजेक्ट्स में छात्रों को काम करने का मौका मिला, जिससे उन्हें उद्योग की गहराई से समझ मिली।