logo

रांची में डिलीवरी बॉय बन युवक ने मोबाइल दुकान में की चोरी, 55 लाख संपत्ति उड़ा ले गया 

delivery.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पीपी कंपाउंड में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। आईमैजेस्टिक ट्रेडर्स नाम की दुकान से 20 लाख रुपये नकद और करीब 35 लाख रुपये का मोबाइल सामान चोरी हो गया है। कुल मिलाकर 55 लाख रुपये की चोरी हुई है। 

इस मामले में दुकान के मालिक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि 14 मई को उन्होंने मोबाइल का सामान ऑनलाइन बुक किया था, जिसकी डिलीवरी 15 मई को होनी थी। उसी दिन दोपहर करीब 1:30 बजे एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर दुकान पहुंचा। घटना के समय दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी। युवक ने खुद को डिलीवरी बॉय बताया और इसी भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर काउंटर पर रखा एक बैग उठा लिया। उस बैग में 20 लाख रुपये कैश और 35 लाख रुपये का मोबाइल सामान था। इसके बाद वह युवक चुपचाप फरार हो गया। 

दुकान के मालिक राहुल शुक्ला ने बताया कि युवक के पास 3 मोबाइल नंबर थे, जो पुलिस को दे दिए गए हैं। राहुल को पूरा विश्वास है कि वही युवक चोरी में शामिल है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और रकम व सामान वापस दिलाने की मांग की है। चुटिया थाना प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को शिकायत मिली थी और केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Theft Theft in Mobile Shop