रांची
झारखंड लगातार पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। झील, झरने, पहाड़, नदियाँ और कई धार्मिक स्थल पर्यटन के अंतर्गत आते हैं। इसी कड़ी में रांची के डोरंडा स्थित हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह, जो 1808 ई. से स्थापित है, यहाँ हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हाजिरी लगाने आते हैं। दरगाह कमेटी ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दरगाह को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की। साथ ही, दरगाह परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमेटी को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्री को निर्देश देंगे और दरगाह के सौंदर्यीकरण पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री को दरगाह आने का न्योता भी दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने दरगाह कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। कमेटी ने मुख्यमंत्री को आगामी 16 मार्च से रमजान के महीने में लगने वाले 'ईद एक्सपो मेला' के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, रिजवान हुसैन, जुल्फिकार अली भुट्टो, खलीकुल गद्दी, अनीस गद्दी, शाहिद खान और समीर हेजाज़ी उपस्थित रहे।