logo

प्रशिक्षु नर्सों का वेतन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह किया गया, स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने की घोषणा 

irfan1.jpeg

रांची 
प्रशिक्षु नर्सों का वेतन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह किया गया है। मंत्री इरफान अंसारी ने इस बाबत बताया कि ये  घोषणा स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में एक कारगर पहल साबित होगी। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर प्रतिमाह मानदेय पर काम करने वाली प्रशिक्षु नर्सों का वेतन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह कर दिया गया है। यह फैसला नर्सों की मेहनत को मान देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest