logo

अपराधी की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों ने किया जाम की सड़क 

JAM0023.jpg

जामताड़ा

फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौकुंदा स्थित नायरा पेट्रोल पंप कर्मी जनार्दन माजी की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। मृतक जनार्दन माजी बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चरकादह गांव का निवासी था। परिजन व ग्रामीणों ने मृतक का शव पेट्रोल पंप के पास रखकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर मोहम्मद फारूक, फतेहपुर और बिंदापाथर थाना के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पेट्रोल पंप मालिक राजीव झा ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आगे भी आंदोलन करेंगे। यह सड़क जाम करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest