द ऑलोअप डेस्क
सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद, मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। यह हादसा 24 मार्च को हुआ, लेकिन राहत की बात यह है कि सोनाली की हालत स्थिर है और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सोनाली के साथ उनकी बहन का बेटा और एक महिला भी कार में सवार थे। उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया, लेकिन सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित रहे।
सोनाली का इलाज अभी नागपुर में चल रहा है और वह वहां पर हैं। सोनू सूद ने 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचकर अपनी पत्नी से मुलाकात की। इस हादसे पर बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, "वह अभी ठीक हैं, यह एक चमत्कार है कि वे बिना किसी गंभीर नुकसान के बच निकलीं। ओम साई राम।"
सोनू और सोनाली सूद की शादी 1996 में हुई थी। सोनाली सूद पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं और आंध्र प्रदेश से हैं। सोनाली ने सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में प्रोड्यूसर के रूप में काम किया था। इस जोड़े के दो बेटे हैं, जिनके नाम अयान और इशांत हैं।
सोनू सूद को हाल ही में फिल्म 'फतेह' में एक अलग अवतार में देखा गया था। यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसमें उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था और फिल्म की कहानी और डायलॉग भी उन्होंने ही लिखे थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
सोनू सूद को कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा के रूप में पहचाना गया। उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की और विदेश में फंसे भारतीयों को भी भारत वापस लाया। इसके बाद उन्हें देश के हीरो का दर्जा मिला।