द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल के बच्चे ने अपनी एक साल की बहन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था। घटना एक गांव के घर में हुई। बच्चे के दादा, रामानंद मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि उनका पोता खेलते समय अपनी छोटी बहन को डंडों और ईंटों से मारने लगा। गंभीर चोटों की वजह से बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सर्कल ऑफिसर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि रामगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।