logo

रांची : मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल की गई 12 नई चमचमाती गाड़ियां, 10 करोड़ हुए खर्च

CM_KAFILA.jpg

रांचीः
 
 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले में अब चमचमाती हुई नयी गाड़ियों को शामिल किया गया है।  कारकेड में अब चमचमाती हुई 12 नई गाड़ियां शामिल हो गई हैं। गाड़ियों को शोरूम से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा दिया गया है। सीएन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई गाड़ियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।  इन गाड़ियों की खरीदारी पर करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च है जिसकी स्वीकृति भी दे दी गई है। 


इन गाड़ियों को किया गया शामिल 
पुलिस मुख्यालय ने कारकेड की गाड़ियों को बदलने का फैसला लिया था जिनमें एक लैंड रोवर (रेंज रोवर) डिस्कवरी, एक मर्सिडिज बेंज जीएलएस-400डी 4 मैटिक, 12 फार्चूय्नर, चार एंबुलेंस तथा इसुजू-डी मैक्स गाड़ी सहित कुल 18 गाड़ियां खरीदने का निर्णय लिया गया था।

 

दो गाड़ियां बुलेटप्रूफ

सीएम के उपयोग के लिए जिन दो वाहनों की खरीद की जानी है उनमें लैंड रोवर और मर्सिडीज बेंज है। ये दोनों गाड़ियां अभी सीएम आवास नहीं पहुंच सकी है क्योंकि इन्हें बुलेटप्रूफ बनाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार जल्द ही ये दोनों वाहन भी आ जाएंगे। मुख्यमंत्री के कारकेड में 25 गाड़ियां हैं जिनमें 18 गाड़ियां बेहद पुरानी हैं।