रांचीः
मोस्ट वांटेड टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू को रविवार को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। भीखन के पास से 12.32 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। भीखन के साथ जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है उसका नाम राहुल कुमार मुंडा है। बता दें कि रांची पुलिस ने 17 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के ढेलाटोली में छापेमारी कर भीखन गंझू और राहुल मुंडा को लेवी के रुपयों के साथ पकड़ा था।
10 लाख का ईनाम था भीखन के ऊपर
भीखन गंझू पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। भीखन की तलाश एनआईए को भी थी। भीखन गंझू की गिरफ्तारी 17 तारीख को ही हुई थी लेकिन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसकी अधिकारिक पुष्टि आज की है। पुलिस ने बताया कि भीखन गंझू पर चतरा जिला के पिपरवार, टंडवा, लावालौंग और पत्थलगड़ा, रांची जिला के खलारी, बुढ़मू, मैक्लुस्कीगंज और कांके थाना सहित जिले के अन्य थानों में कुल 26 मामले दर्ज हैं।
एनआईए को थी तलाश
पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध- आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग की अहम कड़ी भीखन के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट की है। नागालैंड से हथियार की तस्करी में भी एनआईए ने भीखन पर चार्जशीट दायर की है। एनआईए ने कोल परियोजनाओं से टेरर फंडिंग और आर्म्स तस्करी समेत कई मामलों में भीखन गंझू की तलाश थी लेकिन एक तरफ एनआईए व दूसरी तरफ पुलिस की रडार पर होने के बावजूद भीखन गंझू फिर से कोयला कारोबार में सक्रिय हो गया था।