द फॉलोअप डेस्क
पथ निर्माण विभाग ने 15 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर नियमित प्रोन्नति दी है। विभाग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिन कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नति दी गयी है, उनमें नवल किशोर, राजेश कुमार, राज कुमार राजेश, अरविंद कुमार वर्मा, समरेंद्र प्रसाद, मुन्ना लाल, कन्हाई प्रसाद, रमेश कुमार, दीपक सहाय, मनीष कुमार, असीम कुमार चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार और सरोज कुमारी शामिल हैं। ये सभी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, भवन निर्माण व अन्य विभागों में पदस्थापित हैं।