logo

धनबाद : BSSL की लोहापट्टी कोलियरी में चाल धंसा, 13 वर्षीय बच्ची सहित 2 की दर्दनाक मौत

Lohapatti.jpg

धनबाद: 

धनबाद से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बीसीसीएल की बंद लोहापट्टी कोलियरी में अवैध खनन के दौरान 3 लोग दब गए। घटना में 2 लोगों के मौत की सूचना है। कहा जा रहा है कि बीसीसीएल के लोहापट्टी कोलियरी में बंद पड़े 4 नंबर इंक्लाइन के समीप बने अवैध उत्खन स्थल में अचानक चाल धंस गई। स्थानीय लोगों ने राहत औऱ बचाव कार्य शुरू किया।

 

जेसीबी की मदद से हटाया गया मलबा
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। एक-एक कर तीनों घायलों को निकाला। सबको अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन 2 घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जामडीहा निवासी बिनोद महतो और 13 वर्षीय रोशनी कुमारी के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

बांग्ला ईंट बनाने के लिए हो रहा था खनन
गौरतलब है कि घायल व्यक्ति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलते ही महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों घायलों को निकालने के बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन स्थल का मुहाना जेसीबी से बंद करवा दिया है। कहा जा रहा है कि बांग्ला ईंट बनाने वाले लोग इस तरीके से अवैध खनन करते हैं। इसे ईंटे पकाई जाती हैं।