logo

चाट, चाऊमीन खाने से 24 बच्चे बीमार, मेले में कार्यक्रम देखने को उमड़ी थी लोगों की भीड़

chat.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सारठ प्रखंड के बाउरी टोला में गुरुवार देर रात मनसा पूजा के मेले में लगे चाट, फुचका और चाऊमीन खाने से 24 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। सभी को सारठ सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया है।  बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को खोरठा गायक सतीश के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां भारी संख्या में लोग जुटे थे। मेला भी लगा था। मेले में लगे चाट, फुचका, चाऊमीन के ठेले में लोगों की भीड़ उम्र पड़ी थी। जिसे खाने के बाद बच्चों सहित कई बड़े लोगों की तबीयत भी बिगड़ने लगी। एक के बाद एक लोगों को उल्टियां होने लगी और वह बेहोश होने लगे। जानकारी के मुताबिक 24 बच्चों सहित कई लोग बीमार हैं। फिलहाल डॉक्टर सोनू आनंद, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी सभी बीमार का इलाज कर रहे हैं। घटना की सूचना टाउन थाना प्रभारी शैलेष कुमार को दी गई है। वह अपने दल बल के साथ साथ सीएचसी पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं।