logo

झारखंड पुलिस के 300 दरोगा का इंस्पेक्टर रैंक में होगा प्रमोशन, 8 सप्ताह लेंगे ट्रेनिंग

jharkhandpolice6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड पुलिस के 300 दरोगा स्तर के पदाधिकारियों को जल्द ही इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी। लेकिन प्रोन्नति से पहले उन्हें 8 सप्ताह का अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। झारखंड मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

19 जनवरी से शूरू होगा प्रशिक्षण 
जारी आदेश के अनुसार सभी जिलों और इकाइयों के दरोगाओं को 19 जनवरी को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में रिपोर्ट करना होगा। वहां वे इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के लिए जरूरी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि सूची में शामिल उन दरोगाओं को, जिनका स्थानांतरण हो चुका है, अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण निदेशायल को सूचना देकर प्रशिक्षण में शामिल होना सुनिश्चित करना होगा। 

एसपी और इकाई प्रमुखों को निर्देश 
सभी जिलों के एसपी, इकाई प्रमुख और प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण में शामिल होने वाले दरोगा समय पर अकादमी में रिपोर्ट करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूरा हो। 


 

Tags - Jharkhand Police Jharkhand News Jharkhand Hindi News Promotion