द फॉलोअप डेस्क
पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों को नक्सलियों के कई ठिकानों से हथियार और विस्फोटक बरामद हो रहे हैं। रविवार को काम जराईकेला थाना क्षेत्र में एक बार फिर 5 किलों का आईईडी बम बरामद हुआ, जिसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन में दबाकर रखा था।
सुरक्षा बलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया और उसी स्थान पर आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोश शेखऱ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छोटा नागपुर, छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों और पहाड़ी इलाकों में यह ऑपरेशन चलाया गया था।
एसपी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे बाबूडेरा जंगल के पास आईईडी बम बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 193 और 197 बटालियन की टीम मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वारित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गयी। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी और तरह के विस्फोटक या नक्सली ठिकानों का पता लगाया जा सके।