रांचीः
JPSC द्वारा राज्य में 234 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए कुल 1508 आवेदन आये थे। जिसमें से 868 आवेदन को रद्द कर दिया गया है। बैकलॉग के दो पद के लिए कुल 48 आवेदन आये, जिसमें 41 रद्द कर दिया गया है, 7 आवेदन को स्वीकार किया गया है। इंटरव्यू के लिए 633 आवेदन का सिलेक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि अधूरा आवेदन, शुल्क जमा नहीं करने, हार्ड कॉपी जमा नहीं करने, समय बीत जाने और ज्यादा उम्र के कारण आवेदन रद्द हुए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
इंटरव्यू से एक दिन पहले कागजात का सत्यापन होगा रेगुलर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का कागजात सत्यापन 17 नवंबर को किया जाएगा और इंटरव्यू 18 नवंबर को। अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बैकलॉग वालों का कागजात सत्यापन 24 नवंबर को और इंटरव्यू 25 नवंबर को होगा। एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। किसी कारणवश अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है तो आगोय के हेल्पलाइन नंबर 9431301419, 9431301636 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।